PDIL
  • अन्तिम बार अद्यतन Jun 01, 2023 को किया गया.
PDIL

प्रमुख उपलब्धियां

परियोजना निष्पादन में वृहत उपलब्धियां:

 91* अमोनिया संयंत्रों का सफल निष्पादन:

ईपीसीएम- 74

ग्रीनफील्‍ड

19

ब्राउनफील्‍ड / विस्‍तार

8

रिवैंम्‍प

  क्षमता अभिवृद्धि
  ऊर्जा बचत
  फीडस्‍टॉक चेंजओवर
  अमोनिया विस्‍तार
  अन्‍य रिवैंम्‍प

47

20
16
2
2
7

 

पीएमसी (एलएसटीके अवार्ड के पश्चात) – 16

ग्रीनफील्‍ड

2

ब्राउनफील्‍ड / विस्‍तार

3

रिवैंम्‍प

   ऊर्जा बचत
  फीडस्‍टॉक चेंजओवर

 

11

7
4


*नवेली लिंग्नाइट कारपोरेशन के लिए अमोनिया सिंथेसिस लूप रिवैंम्प की एक एलएसटीके परियोजना शामिल

  83* यूरिया संयंत्रों का सफल निष्पादन:

ईपीसीएम- 77

ग्रीनफील्‍ड

28

ब्राउनफील्‍ड / विस्‍तार

11

रिवैंम्‍प
  क्षमता अभिवृद्धि
  ऊर्जा बचत
  अन्‍य रिवैंम्‍प

38

17
19
2

 

पीएमसी (एलएसटीके अवार्ड के पश्चात) – 6

ग्रीनफील्‍ड

2

ब्राउनफील्‍ड / विस्‍तार

3

रिवैंम्‍प

   ऊर्जा बचत
 

1

 



  विभिन्न क्षमताओं वाले अमोनिया एवं यूरिया संयंत्रों का निष्पादन :
  अग्रणी प्रोसेस लाइसेंसर्स की विभिन्न प्रक्रिया प्रौद्योगिकियों के अमोनिया और यूरिया संयंत्रों का निष्पादन:
 विभिन्न फीडस्टॉकों पर आधारित अमोनिया एवं यूरिया संयंत्रों का निष्पादन :
  मैटिक्स फर्टिलाइजर्स का पश्चिम बंगाल (भारत) पानागढ में विश्व की प्रथम कोल बेड मिथेन आधारित अमोनिया संयंत्र का सफल निष्पादन

  एओए अल्जीरिया के लिए आरजू (अल्जीरिया) में एकल चरण में दिये गये विश्व के सबसे बडे उर्वरक कम्पलैक्स हेतु परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाएं।

  बुरूप फर्टिलाइजर्स प्रा. लिमिटेड के लिए कराठा (पश्चिमी आस्ट्रेलिया) में उस समय की विश्व की सबसे बड़ी सिंगल स्ट्रीम अमोनिया संयंत्र के लिए अभियंत्रणा अधिप्राप्ति एवं संरचना प्रबंधन (ईपीसीएम) सेवाएं ।

  वर्ष 2001 में इफको के भूकंप से तबाह हुए कांदला संयंत्र के पुनरूद्वार के लिए तकनीकी सहायता ।

 मेसर्स हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के अमोनिया, यूरिया उर्वरक संयंत्रों के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाएं (कार्यान्वयन के अंतर्गत):
  मेसर्स तालचेर फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के लिए तालचेर (उड़ीसा) में कोल गैसीफिकेशन आधारित अमोनिया, यूरिया उर्वरक कम्पलैक्स के लिए परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) सेवाएं (कार्यान्वयन के अंतर्गत):

  सफलतापूर्वक विविधीकरण – तेल एवं गैस के क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं का निष्पादन:
 अन्य वृहत उपलब्धियां :